
जयपुर, 18 अप्रैल (हि.स.)। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने शुक्रवार को निवारू रोड पर अवैध रुप से बनाए गए 9 विला को सील कर दिया है। इसके अलावा जेडीए ने 8 बीघा भूमि पर बसाई जा रही दो अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया है।
जेडीए पुलिस महानिरीक्षक कैलाश चंद्र विश्नोई ने बताया कि जोन-14 में स्थित ग्राम वाटिका से तितरिया रोड पर करीब 4 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘भैरो सिटी‘‘ के नाम से और ग्राम लाखना में एस आई एस स्कूल के पास करीब 4 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सडकें व अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया है।
जोन-12 में अवस्थित निवारू रोड नर्सिंग विहार में व्यवसायिक प्रयोजनार्थ 9 अवैध विलाओं का निर्माण किए जाने पर निर्माणकर्ता को धारा 32, 33 जेडीए एक्ट के तहत नोटिस जारी कर अवैध निर्माण हटाने के लिए पाबंद किया गया था। परन्तु निर्माणकर्ता द्वारा अवैध निर्माण नहीं हटाने पर जेडीए ने शुक्रवार को उक्त व्यवसायिक अवैध विलाओं के प्रवेश द्वारों इत्यादि को इंजीनियरिंग शाखा की मदद से ताला सील चपडी लगाकर पुख्ता सीलिंग की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश