निर्माण हटाकर सड़क सीमा को जेडीए ने करवाया अतिक्रमण मुक्त

जयपुर, 29 मार्च (हि.स.)। आमजन को राहत देने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने शनिवार को जोन- 5 चम्पा नगर में सड़क सीमा में बनाए अवैध निर्माण को हटाकर राह को सुगम बनाया है।

महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चंद्र विश्नोई ने बताया कि जोन-5 में स्थित चम्पा नगर में रोड सीमा पर अतिक्रमण कर 4 मकान, टीनशेड़नुमा कोठरी, बाउण्ड्रीवाल बनाकर, पानी की टंकी रखकर किए अवैध निर्माण को हटाया गया। जोन-पीआरएन साउथ में स्थित करणी इन्द्र एनक्लेव, गोल्यावास में रोड पर अवैध रूप से निर्माणाधीन गेट का स्ट्रेक्चर, बाउण्ड्रीवाल सहित अन्य निर्माण हटाकर आमजन की राह को आसान बनाया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर