जेडीए ने दो स्थानों पर 4 बीघा सरकारी भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त
- Admin Admin
- Oct 15, 2024

जयपुर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। जेडीए ने जोन-12 में ग्राम सरना डूंगर में 2 बीघा एवं ग्राम बोयतावाला में 2 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया। साथ ही ग्राम आखेड़ा चौड़ रामपुरा डाबरी में गैर मुमकिन आम रास्तें की सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
उप महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया कि जोन-12 में स्थित ग्राम सरना डूंगर के खसरा नंबर 165 में 2 बीघा और ग्राम बोयतावाला के खसरा नंबर 91/211 जेडीए स्वामित्व की करीब 2 बीघा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए लैटबाथ,2 कमरें,तारबंदी बाउण्ड्रीवाल, टीनशेड, लोहे के एंगल, पानी की टंकी सहित अन्य निर्माण को हटाया गया।
जोन-12 ग्राम आखेड़ा चौड़ रामपुरा डाबरी में खसरा नंबर -832/197, 197/1, 193/1 जेडीए स्वामित्व के गैर मुमकिन आम रास्तें पर डण्डा बनाकर, तारबंदी कर, झाडियां लगाकर अवरुद्ध किए गए रास्ते को खुलावाया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश