दो भूखंड को मिला कर निर्माणाधीन चार मंजिला भवन को जेडीए ने किया सील
- Admin Admin
- May 17, 2025

जयपुर, 17 मई (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन शाखा ने शनिवार को जगतपुरा में दो भूखंडों को मिलाकर बनाए जा रहे 4 मंजिल भवन को सील किया है।
महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चंद्र विश्नोई ने बताया कि जोन-7 में स्थित चित्रकूट सेक्टर नंबर 2 में बिना एकीकरण कराए दो भूखंडों को मिलाकर किए जा रहे अवैध निर्माण को सील किया गया।
जोन-9 में स्थित जगतपुरा में भूखण्ड संख्या 1 व 2 में व्यवसायिक प्रयोजनार्थ बनी 4 मंजिला अवैध निर्माण करने पर निर्माणकर्ता को धारा 32, 33 जेडीए एक्ट के तहत नोटिस जारी कर उसे हटाने के लिए पाबंद किया गया था। परन्तु निर्माणकर्ता द्वारा अवैध निर्माण नहीं हटाने पर शनिवार को इंजीनियरिंग शाखा की मदद से ईटों की दीवारों से चुनवाकर ताला सील व चपडी लगाकर सील किया गया। जोन- पीआरएन नोर्थ धावास रोड जगदम्बा नगर के भूखण्ड संख्या डी-756 में व्यवसायिक प्रयोजनार्थ बनी 3 अवैध दुकानों सील किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश