एशियन गैम्स में गोल्ड और रजत विजेताओं को जेडीए ने आवंटित किए भूखंड

जयपुर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। जेडीसी आनन्दी की अध्यक्षता में भूमि एवं संपत्ति निस्तारण समिति की 202वीं बैठक में विभिन्न प्रकरणों का अनुमोदन कर राज्य सरकार को भेजे जाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में बजट घोषणा वर्ष 2024-25 के क्रम में सैनिक कल्याण विभाग को सशस्त्र सेना संचालय (आमर्ड फोसर्स म्यूजियम) के लिए ग्राम चैनपुरा में जवाहर लाल नेहरू मार्ग, जवाहर सर्किल पर स्थित खसरा नंबर 186 कुल रकबा 1.7800 हैक्टेयर भूमि में से 1498.07 वर्गमीटर भूमि निशुल्क आवंटन किए जाने का अनुमोदन कर प्रकरण राज्य सरकार को भिजवाने जाने का निर्णय लिया गया।

बजट घोषणा के क्रम में ही श्री छत्रपति गृह निर्माण सहकारी समिति की योजना प्रताप नगर विस्तार में स्थित सुविधा क्षेत्र में से 991.66 वर्गगज भूमि राजकीय पशु चिकित्सालय, विद्याधरनगर को निशुल्क आवंटन किए जाने का और ग्राम माचेड़ा तह. रामपुरा ढाबडी में स्थित लोहामंडी योजना में 33/11 केवी के 2 विद्युत सब स्टेशन के लिए 1000.00 वर्गमीटर (प्रत्येक को) भूमि निःशुल्क आवंटन किए जाने अनुमोदन कर प्रकरण राज्य सरकार को भिजवाने जाने का निर्णय लिया गया।

दिव्यांश सिंह पंवार, एशियन गेम्स में शूटिंग रेन्ज स्वर्ण पदक विजेता, मानिनी कौशिक पुत्री अनिल कौशिक, एशियन गेम रायफल शूटिंग रजत पदक विजेताओं को राजस्थान अरबन डिस्पोजल रूल्स 1974 के नियम 17-ए के तहत जेडीए की गोविन्दपुरा रोपाडा आवासीय योजना में 216 वर्गमीटर क्षेत्रफल के उपलब्ध आवासीय भूखण्डों में से लॉटरी के माध्यम से प्रत्येक अवार्डधारक को एक-एक भूखण्ड निःशुल्क आवंटन किए जाने का निर्णय लिया गया। जेडीए ने आयुक्त नगर निगम जयपुर हैरिटेज को ग्राम बदनपुरा लाल डूंगरी में कचरा ट्रांसफर स्टेशन के लिए जमीन आंवटित की है।

जयसिंहपुरा खोर जयपुर में स्टेडियम निर्माण एवं विकास कार्य के लिए भूमि निशुल्क आवंटन किए जाने का अनुमोदन करते हुए प्रकरण राज्य सरकार को भिजवाने जाने का निर्णय लिया गया। ग्राम नेवटा के खसरा नंबर 1391 क्षेत्रफल 9.74 हैक्टेयर में से 50,000 वर्ग मीटर भूमि सीएसआईआर (केन्द्रीय इलेक्ट्रोनिकी अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान) के लिए भूमि आवंटन किए जाने का अनुमोदन कर प्रकरण राज्य सरकार को भिजवाने जाने का निर्णय लिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर