7 बीघा में बसाई जा रही दो कॉलोनियों पर जेडीए दस्ते ने चलाया बुलडोजर
- Admin Admin
- Feb 08, 2025
![](/Content/PostImages/6e0d942d924f33d968103489080e9d11_1487229672.jpeg)
जयपुर, 8 फ़रवरी (हि.स.)।जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने शनिवार को 7 बीघा भूमि पर बसाई जा रही दो कॉलोनियों को ध्वस्त किया है।
महानिरीक्षक कैलाश चन्द्र बिशनोई ने बताया कि जोन-12 में स्थित ग्राम बोयतावाला में करीब 3 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर प्रेम नगर के नाम से, ग्राम सरना चौड़ में करीब 4 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर नन्द विहार फार्म हाउस योजना के नाम से अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई ग्रेवल सडकें, प्लॉटों की बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया।
जोन-12 में स्थित ग्राम माचवां से सबरामपुरा रोड सुशांत सिटी के पास पावर हाउस के सामने निजी खातेदारी भूमि पर व्यावसायिक प्रयोजनार्थ निर्माणाधीन 2 दुकानों और कालवाड़ रोड वैद्यजी का चौराहा कालरा की ढ़ाणी में व्यावसायिक प्रयोजनार्थ निर्माणाधीन 13 अवैध दुकानों की बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया।
जोन-पीआरएन(नोर्थ) के क्षेत्राधिकार में स्थित बजरी मण्डी रोड पर हाईटेंशन लाइन के नीचे अवैध रुप से किए गए बाउण्ड्रीवाल के अवैध निर्माण को हटाया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश