जेडीए दस्ते ने 60 करोड़ की 40 बीघा सरकारी जमीन को करवाया अतिक्रमण मुक्त

जयपुर, 2 जनवरी (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने गुरुवार को 40 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया। इस भूमि की बाजार कीमत करीब 60 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा जोन-13 चौमूं में स्थित ग्राम अनन्तपुरा में ग्रुप हाउसिंग योजना की करीब 40 बीघा बेशकीमती सरकारी भूमि पर स्थानीय काश्तकारों द्वारा करीब 30 स्थानों पर झुग्गी-झोंपडियां, छप्पर पोश, कच्चे पक्के टिनशेडनुमा निर्माण, मकान, पशुओं का बाड़ा बनाकर, लकडी की छडियां, झाडियां लगाकर, तारबंदी कर अवैध रूप से खेती की जा रही थी। जेडीए ने दस्ते ने गुरुवार को कार्रवाई कर उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया। उक्त अतिक्रमण मुक्त सरकारी भूमि की अनुमानित कीमत करीब 60 करोड़ रुपये है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर