जेडीए दस्ते ने 37 बीघा भूमि पर बसाई जा रही दो अवैध कॉलोनियों पर चलाया बुलडोजर
- Admin Admin
- Mar 27, 2025

जयपुर, 27 मार्च (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने 37 बीघा भूमि पर बसाई जा रही दो अवैध कॉलाेनियों पर बुलडोजर चलाया है। ग्राम चौप में सरकारी आम रास्ते की भूमि को और पीआरएन-नोर्थ मां करणी नगर में रोड सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया।
महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया कि जोन-11 में स्थित ग्राम नरोत्तमपुरा में करीब 5 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर और जोन-13 में स्थित दौलतपुरा में करीब 32 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘अक्षर एनक्लेव‘‘ के नाम से अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई सीमेन्ट के ब्लॉक की सड़कें, बाउण्ड्रीवाल, मकान का ढ़ांचा, पिल्लर व अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश