सेटबैक नियमों की अवहेलना करने पर 2 भवनों को जेडीए दस्ते ने किया सील
- Admin Admin
- May 04, 2025

जयपुर, 4 मई (हि.स.)। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने रविवार को सेटबैक नियमों की अवहेलना कर बनाए जा रहे मकान को सील किया है।
महानिरीक्षक पुलिस कैलाश विश्नोई ने बताया कि जोन-14 में स्थित ग्राम वाटिका में गैर अनुमोदित योजना अशोक वाटिका के भूखण्ड संख्या 2 और 3 में सैटबैक बायलॉज का उल्लंघन कर व्यवसायिक प्रयोजनार्थ किए जा रहे अवैध निर्माण को सील किया गया। जोन-5 में स्थित सूर्य नगर के भूखण्ड संख्या 641 में सैटबैक बायलॉज नियमों के विपरित निर्धारित ऊंचाई से अधिक निर्माणाधीन भवन को सील किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश