जेडीसी ने लालकोठी, बजाज नगर, ज्योति नगर एवं गांधी नगर में आंतरिक सडकों का किया निरीक्षण

जयपुर, 14 अगस्त (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त मंजू राजपाल ने लगातार दूसरे दिन तेज बारिश से प्रभावित जगहों का दौरा किया। जेडीसी ने बुधवार को अमर जवान ज्योति, टोंक फाटक पुलिया, लालकोठी, बजाज नगर, ज्योति नगर एवं गांधी नगर की वर्षा से क्षतिग्रस्त आंतरिक सडकों का दौरा कर स्थिति जानी। दौरे में निदेशक अभियांत्रिकी - प्रथम, अतिरिक्त मुख्य अभियंता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

जेडीसी ने लालकोठी में पुलिस मुख्यालय के सामने निर्माणाधीन बेसमेंट में हुए जलभराव के लिए तत्काल जल निकासी के निर्देश दिये, जिससे आसपास के भवनों और बिल्डिंग्स में नुकसान नहीं हो। लालकोठी, बजाज नगर, ज्योति नगर एवं गांधी नगर की आंतरिक सडकों पर वर्षा के जल के साथ बहकर आए मलबे को तुरंत हटवाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने सडकों पर हुए जलभराव के संबंध में जल निकासी के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि जेडीए के सभी अभियंता अपने-अपने क्षेत्र में अतिवृष्टि से उत्पन्न जलभराव की समस्याओं के निराकरण के लिए कार्य कर रहे है। साथ ही अधिकारियों द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में सूचना प्राप्त होते ही तुरंत जल भराव, सड़क में कटाव एवं अन्य क्षति इत्यादि समस्याओं का तत्काल रूप से निराकरण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जेडीए सचिव हेमपुष्पा शर्मा निदेशक अभियांत्रिकी - द्वितीय के साथ विद्याधर नगर, सिरसी रोड बिंदायका, खातीपुरा, रोड नंबर 14 एवं अन्य क्षेत्रों में उत्पन्न जलभराव की समस्याओं का दौरा कर जायजा लिया।

वन संरक्षक संग्राम सिंह कटियार एवं वरिष्ठ उद्यानविज्ञ नरेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा अलग-2 क्षेत्रों का दौरा कर संबंधित संवेदक एवं जोन प्रभारी को मौके पर आमजन को राहत प्रदान के लिए वांछित कार्य को अविलंब निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। जेडीए द्वारा सीकर रोड, बीआरटीएस कॉरिडोर, जवाहर सर्किल, सिविल लाइन्स, भवानी सिंह भगवान दास रोड, जनपथ, बालाजी मोड, महल रोड पर सडकों के सहारे एवं मीडियन्स में विभिन्न संस्थाओं, व्यक्तियों, विज्ञापनों से संबंधित अनाधिकृत रूप से लगे हुए बोर्ड व होर्डिंग्स को एक विशेष अभियान चलाकर हटवाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त हवा एवं वर्षा से टूटे हुए पेडों को हटाकर आवागमन सुगम बनाया गया। जेडीए द्वारा नगर निगम को मनोहरपुर नाला से कचरा हटाने के लिए कहा गया था, लेकिन नगर निगम द्वारा कचरा नहीं हटवाने पर जेडीए द्वारा कचरा हटवाने की कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश / संदीप

   

सम्बंधित खबर