सीसीएल के स्‍वास्‍थ्‍य शिविर कैंप में पाए गए 35 लोग एनीमिया से पीड़ित

रांची, 12 दिसंबर (हि.स.)। चुटिया स्थित कमलू तालाब परिसर में शुक्रवार को सीसीएल जन आरोग्य केंद्र, गांधीनगर की ओर से मुफ्त एनीमिया जांच शिविर लगाया गया।

शिविर में कुल 181 लोगों की जांच की गई, जिसमें 35 लोग एनीमिया से पीड़ित पाए गए। सभी मरीजों को शिविर में मौजूद डॉक्‍टरों ने जरूरी इलाज और परामर्श दिया। शिविर में हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर और बीपी की भी जांच की गई। साथ ही लाभार्थियों को मुफ्त दवाइयां भी दी गईं। इस कैंप को सफल बनाने में डॉ प्रीति तिग्गा, डॉ अनिता होरो, डॉ दीपाली, डॉ आशिमा, डॉ शिल्पी झा, डॉ मेघा सहित पूरी पारा मेडिकल टीम का अहम योगदान रहा।

सीसीएल जन आरोग्य केंद्र समय–समय पर ऐसे स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर समाज के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराता रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

   

सम्बंधित खबर