डीएसपीएमयू में प्रस्तावित जायका फूड फेस्ट का विरोध, छात्र संगठनों ने कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन

रांची, 21 जनवरी (हि.स.)। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू), रांची में प्रस्तावित जायका फूड फेस्ट के विरोध में आदिवासी छात्र संघ (एसीएस), आजसू छात्र संघ और नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को विश्वविद्यालय के कुलसचिव से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

आदिवासी छात्र संघ (एसीएस) के अध्यक्ष विवेक तिर्की ने इस मौके पर कहा कि विश्वविद्यालय के एमबीए और बीबीए विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा यह फूड फेस्ट मौजूदा शैक्षणिक और करियर संबंधी चुनौतियों के बीच पूरी तरह अनुचित है और इसे तत्काल रद्द किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में पिछले लगभग तीन महीनों से प्लेसमेंट ऑफिसर का पद रिक्त है, जिसके कारण छात्रों के रोजगार और करियर अवसरों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इसके बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गई है।

आजसू छात्र संघ ने विशेष रूप से बीबीए विभाग में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत सत्र 2023–27 के दौरान 150 से 200 से अधिक छात्रों के ईयर बैक लंबित होने का मुद्दा उठाया। संगठन ने इसे विश्वविद्यालय के समक्ष गंभीर शैक्षणिक संकट बताया और छात्रों के भविष्य से जुड़ा अहम सवाल करार दिया।

एसीएस, एनएसयूआई और आजसू छात्र संघ ने संयुक्त रूप से कहा कि वर्तमान परिस्थिति में फूड फेस्ट जैसे कार्यक्रमों की बजाय रोजगार मेला, प्लेसमेंट ड्राइव, करियर काउंसलिंग और कौशल उन्नयन से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए, जिससे छात्रों को वास्तविक लाभ मिल सके। संगठनों ने एमबीए और बीबीए पाठ्यक्रमों की एआईसीटीई मान्यता को लेकर भी विश्वविद्यालय प्रशासन की उदासीनता पर सवाल खड़े किए।

छात्र संगठनों ने चेतावनी दी कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं करता है, तो वे चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

इस दौरान एसीएस अध्यक्ष विवेक तिर्की, दिनेश उरांव, अजीत महतो, आशु महतो, विश्वविद्यालय संयोजक रवि रोशन, प्रशांत महतो, नितेश शर्मा, बिट्टू वर्मा, राज, एनएसयूआई रांची महानगर अध्यक्ष सतीश केसरी, महासचिव ऋतिक कुमार, उपाध्यक्ष सुधांशु राज सहित तीनों छात्र संगठनों के कई पदाधिकारी और छात्र मौजूद थे।-----------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

   

सम्बंधित खबर