विश्व हिंदू परिषद का धर्म रक्षा निधि समर्पण कार्यक्रम 15 दिसंबर से

रांची, 10 दिसंबर (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) झारखंड प्रांत के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक रांची के स्टेशन रोड स्थित होटल ग्रीन होराइजन में बुधवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता विहिप प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत ने की। बैठक में पिछले सप्ताह संपन्न गीता जयंती तथा इस अवसर पर बजरंग दल की ओर से आयोजित शौर्य संचलन, बजरंग दल एवं दुर्गा वाहिनी की ओर से चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान एवं विभिन्न आयामों के क्रियाकलापों की समीक्षा की गई।

आगामी 15 दिसंबर से 10 जनवरी तक संगठन के वार्षिक कार्यक्रम धर्म रक्षा निधि समर्पण की रूपरेखा तय कर समाज के प्रबुद्ध जनों से संपर्क करने की योजना बनाई गई। 26 ,27 और 28 दिसंबर को धनबाद के कतरास में आयोजित तीन दिवसीय प्रांत कार्य समिति बैठक की सफलता पर विचार विमर्श किया गया। तय किया गया कि पिछले दिनों संपन्न रामायण ज्ञान परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थियों को विद्यालय स्तर पर प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

बैठक में क्षेत्र मंत्री डॉ वीरेंद्र साहू ,प्रांत उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद यादव, सुनील गुप्ता, रेखा जैन, राजेंद्र सिंह मुंडा, प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र, प्रांत सह मंत्री मनोज पोद्दार, प्रांत संयोजक रंगनाथ महतो सहित सभी विभागों के संगठन मंत्री उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

   

सम्बंधित खबर