सिरसा: जेजेपी ने की बाढ़ व बरसात से हुए नुकसान की भरपाई की मांग

सिरसा, 15 सितंबर (हि.स.)। जननायक जनता पार्टी ने सोमवार को सिरसा के उपायुक्त काे ज्ञापन सौंपकर जिले में बाढ़ व बरसात से किसानों की फसलों, घरों व मवेशियों के रूप में हुए नुकसान की भरपाई के लिए उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की। जेजेपी जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा, राधेश्याम शर्मा, हरि सिंह भारी, अमर सिंह ज्याणी आदि पदाधिकारियों ने कहा कि पिछले दिनों में सिरसा जिले में अत्याधिक बरसात व बाढ़ के कारण विभिन्न गांवों के किसानों को फसल, मकानों, मवेशियों व कृषि संयंत्रों आदि को काफी आर्थिक नुकसान पहुंचा है। जेजेपी ऐसे तमाम प्रभावित किसानों के समर्थन में सरकार से आग्रह करती है कि जल्द से जल्द विशेष गिरदावरी करवाकर उन्हें सरकार की ओर से 50 हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से त्वरित मुआवजा दिया जाए। बाढ़ की वजह से जिन घरों व ढाणियों को नुकसान हुआ है, उनका शीघ्र आंकलन कर पीड़ित परिवारों को उनके नुकसान की भरपाई की जाए। साथ ही धान की फसल जिसका किसानों द्वारा फसल बीमा करवाया गया है, उस पर क्लेम के लिए जल भराव की शर्त हटाकर उन्हें उनके बीमे के दावों का त्वरित निस्तारण किया जाए। इसके अलावा सिरसा शहर में भी जिन दुकानदारों, गरीब परिवारों के मकानों को क्षति पहुंची है, उन्हें भी सर्वे करवाकर उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए। जेजेपी की जिला कार्यकारिणी ने उम्मीद जाहिर की कि शासन प्रशासन उनकी ओर से उठाई गई मांगों पर त्वरित कदम उठा कर प्रभावितों को उचित मुआवजा प्रदान करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

   

सम्बंधित खबर