सिरसा: प्रभावित किसानों को 65 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दे सरकार
- Admin Admin
- Apr 21, 2025

सिरसा, 21 अप्रैल (हि.स.)। जननायक जनता पार्टी ने जिले के विभिन्न गांवों में आगजनी से नष्ट हुई सैकड़ों एकड़ गेहूं फसल की विशेष गिरदावरी कर उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर सोमवार को तहसीलदार को हरियाणा के राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। जेजेपी की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि करीब तीन दिन पूर्व सिरसा जिला के गांव रुपाणा, लुदेसर, भंगू, दड़बा, सुचान, सिकंदरपुर, हंजीरा, जोधकां सहित अन्य गांवों में तेज आंधी व आगजनी के चलते नष्ट हुई सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल से अनेक किसान आर्थिक तौर पर प्रभावित हुए हैं। सरकार इन प्रभावित किसानों के हुए नुकसान का अविलंब सही आंकलन करवाकर गेहूं की नष्ट हुई फसल की गिरदावरी करवाकर उन्हें उचित मुआवजा दे।
जेजेपी के जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा ने कहा कि इस आगजनी में मूृल रूप से सरकार की लापरवाही भी मुख्य कारण है क्योंकि खेतों के ऊपर से गुजरती बिजली की ढीली तारें नहीं कसी गईं, जिसका प्रभाव ये रहा कि आंधी से ये तारें आपस में टकराई जिससे चिंगारी पैदा हुई और यही चिंगारी सीधे तैयार खड़ी गेहूं की फसल में गिरी जिससे किसानों की मेहनत आग की चपेट में पूरी तरह स्वाह हो गई।
ज्ञापन में कहा गया कि सिरसा जिले के उपरोक्त गांवों में भी कुछ ऐसा ही हुआ जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ा है। किसानों ने ठेके पर जमीन लेकर खेती की थी, ऐसे में इन किसानों को भी मुआवजे के तौर पर पर्याप्त राशि दी जाए। जेजेपी की ओर से राज्यपाल से आग्रह किया गया है कि इस संवेदनशील मुद्दे पर वे आवश्यक कदम उठाते हुए सरकार को नुकसान के आंकलन के बाद 72 घंटों की समय सीमा तय कर कम से कम 65 हजार रुपए प्रति एकड़ को औसत मानते हुए मुआवजे के लिए निर्देशित करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma