जम्मू-कश्मीर भाजपा ने जीवन सहयोग निधि विभाग के लिए सह-संयोजकों की नियुक्ति की घोषणा की
- Admin Admin
- Jan 20, 2026
जम्मु, 20 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा ने जीवन सहयोग निधि विभाग के लिए सह-संयोजकों की नियुक्ति की घोषणा की जम्मू-कश्मीर भारतीय जनता पार्टी के जीवन सहयोग निधि विभाग के संयोजक प्रेम गुप्ता ने जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सत शर्मा (सीए) तथा महासचिव (संगठन) अशोक कौल से परामर्श करके केंद्र शासित प्रदेश में विभाग के कामकाज को और मजबूत करने के लिए संगठनात्मक नियुक्तियों की घोषणा की।
जम्मू क्षेत्र से अजय आनंद और युद्धवीर सिंह सांब्याल को जीवन सहयोग निधि विभाग का सह-संयोजक नामित किया गया है जबकि कश्मीर क्षेत्र से डॉ. शब्बीर को सह-संयोजक नामित किया गया है। नियुक्तियों की घोषणा करते हुए प्रेम गुप्ता ने कहा कि जीवन सहयोग निधि पार्टी की संगठनात्मक आत्मनिर्भरता का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है।
उन्होंने कहा कि इन नियुक्तियों से जमीनी स्तर पर समन्वय मजबूत होगा और जम्मू-कश्मीर दोनों क्षेत्रों में समर्पित कार्यकर्ताओं की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित होगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नव नियुक्त सह-संयोजक विभाग के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने और जम्मू-कश्मीर में भाजपा संगठन को मजबूत करने में समर्पण के साथ काम करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता



