जेकेपीसीसी प्रमुख तारिक कर्रा ने जम्मू-कश्मीर बजट को सकारात्मक बताया

जम्मू, 07 मार्च (हि.स.) । जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला द्वारा पेश किए गए जम्मू-कश्मीर बजट को जन-हितैषी और सकारात्मक बताया लेकिन कहा कि संभावित कमियों की पहचान करने के लिए विस्तृत मूल्यांकन की आवश्यकता है।

बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्रा ने कहा कि सभी प्रमुख सामाजिक क्षेत्रों को संबोधित किया गया है जिसमें सबसे गरीब परिवारों के कल्याण पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

उन्होंने कहा कि हमने अब तक जो सुना है उससे लगता है कि बजट लोगों के पक्ष में है। इसमें बहुत सकारात्मकता है और लगभग सभी सामाजिक क्षेत्रों को छुआ गया है। हालांकि उन्होंने कोई निर्णायक बयान देने से परहेज किया और कहा कि पूरी समीक्षा की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बजट का अध्ययन करने के बाद ही हम खामियों का आकलन कर सकते हैं और यह पता लगा सकते हैं कि उन्हें पर्याप्त रूप से संबोधित किया गया है या नहीं। कर्रा ने यह भी संकेत दिया कि कांग्रेस को तत्काल कोई आपत्ति नहीं है लेकिन वह कार्यान्वयन के तौर-तरीकों की बारीकी से जांच करेगी। उन्होंने कहा कि अब देखते हैं कि इसमें क्या तौर-तरीके तय किए गए हैं हम पता लगा लेंगे। केवल एएवाई परिवारों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्रा ने कहा कि उनकी पार्टी ने भी केवल गरीब परिवारों के लिए ही ऐसा प्रस्ताव रखा था। जब उनसे उनके समग्र प्रभाव के बारे में पूछा गया तो जेकेपीसीसी प्रमुख ने आशावादी रुख बनाए रखा। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर बजट सकारात्मक लगता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर