रांची, 19 मई (हि.स.)। राज्य में अवैध बालू खनन और ढुलाई के मामले को लेकर मामला को लेकर जेएलकेएम के उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ महताे ने सोमवार को डीजीपी अनुराग गुप्ता से मिले।
मौके पर उन्होंने डीजीपी का ध्याान सिल्ली, सोनाहातू , राहे, बुंडू, अनगड़ा ,कांके, ईचागढ़ क्षेत्र में हो रहे अवैध बालू ढुलाई की ओर दिलाया। मौके पर उन्होंने डीजीपी से बुंडू और चांडिल टॉल प्लाजा, अनगड़ा, बुढ़मू ब्लॉक परिसर में मजिस्ट्रेट नियुक्त और स्पेशल टास्क फोर्स गठन कर शाम छह बजे से रात्रि के दो बजे तक बालू उठाव को लेकर क्षेत्र में कड़ी निगरानी करने की मांग की।
देवेंद्रनाथ महताे ने कहा कि बालू के अवैध कारोबार से जहां राज्य के राजस्व में भारी नुकसान हो रहा है। वहीं पंचायत के अधिकार का हनन तथा प्राकृतिक अस्तित्व पर भी खतरा मंडरा रहा है। मौके पर डीजीपी ने इस संबंध में कार्रवाई करने का आश्वावसन दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak



