जेएमसी आयुक्त ने स्वच्छता राजदूतों, चौंपियंस के साथ बैठक की

जम्मू 18 फरवरी (हि.स.)। जम्मू नगर निगम के आयुक्त डॉ. देवांश यादव ने मंगलवार को जम्मू नगर निगम के कॉन्फ्रेंस हॉल में स्वच्छता राजदूतों, प्रभावितों, चौंपियंस और स्वयंसेवकों के साथ बैठक की ताकि शहर में स्वच्छता बनाए रखने और सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से जनता तक पहुंचने के लिए जम्मू नगर निगम द्वारा की गई विभिन्न पहलों को अपना समर्थन देने के लिए उनसे बातचीत की जा सके। बैठक में उनसे फीडबैक और विचार भी लिए गए। आवास और शहरी विकास और शहरी मामलों के मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 बहुत जल्द ही जम्मू नगर निगम में आयोजित किया जाना है। अपने आस.पास की सफाई करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। स्वच्छता से संबंधित शिकायतों को समयबद्ध तरीके से दूर करने के लिए हाल ही में जम्मू नगर निगम द्वारा कचरा हॉटस्पॉट चौलेंज नामक एक पहल की गई है जिसमें नागरिकों को कचरा संवेदनशील क्षेत्र को पहचानना है और इसकी रिपोर्ट करनी है।

रिपोर्ट के 24 घंटे के भीतर शिकायतों का निपटारा किया जाएगा। राजदूतों, प्रभावितों, चौंपियंस और स्वयंसेवकों को जेएमसी की अनूठी पहल के बारे में अपनी टिप्पणियां विचार प्रदान करने और जनता के बीच पहल के व्यापक प्रचार के लिए जम्मू नगर निगम के सहयोग से अपने सोशल मीडिया हैंडल जैसे एक्स अकाउंट, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर साझा करने के लिए कहा गया था। उन्हें स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के फीडबैक घटक में जनता द्वारा अधिकतम भागीदारी के लिए फीडबैक लिंक को अपने अनुयायियों के बीच साझा करने के लिए भी कहा गया था। गणतंत्र दिवस 2025 की पूर्व संध्या पर अपशिष्ट पृथक्करण पर आयोजित यूटी स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं के बीच प्रशंसा के प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। बैठक में संयुक्त आयुक्त एच एंड एस श्री अब्दुल स्टार, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विनोद शर्मा और जेएमसी के अन्य अधिकारी शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी

   

सम्बंधित खबर