बड़कागांव और मांडू सीट हारने पर झामुमो ने किया मंथन

रामगढ़, 26 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है। रामगढ़ जिले में एक सीट पर गठबंधन की जीत हुई और दो सीट पर हार मिली है। बड़कागांव और मांडू विधानसभा सीट से इंडी गठबंधन के उम्मीदवार की हार पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने मंथन किया है। गुरुवार को पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष विनोद किस्कू की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान विधानसभा चुनाव की समीक्षा की गई। साथ ही पार्टी की सदस्यता अभियान पर चर्चा हुई। यहां पंचायत और बूथ स्तर की कमेटी की मजबूती पर बल दिया गया। जिला अध्यक्ष ने कहा कि अभी से ही सदस्यता अभियान चलाई जाएगी। सभी आनुषंगिक इकाई मिलकर ऐतिहासिक सदस्य बनाने का काम करेंगे। जिला अध्यक्ष ने कहा कि इंडी गठबंधन सरकार की सभी योजना को जिले के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए हर टोले, मुहल्ले में झामुमो के सिपाही दौरा करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर