भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने एनसी के खिलाफ किया प्रदर्शन, फूंका पुतला
- Admin Admin
- Nov 07, 2024
जम्मू, 7 नवंबर (हि.स.) । अनुच्छेद 370 को बहाल करने के पक्ष में जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हाल ही में पारित प्रस्ताव का कड़ा विरोध करते हुए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने जम्मू के त्रिकुटा नगर में भाजपा मुख्यालय के पास विरोध प्रदर्शन किया। मोर्चा के सदस्यों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) सरकार का पुतला जलाया और राष्ट्रवादी नारे लगाए, एनसी के रुख और कांग्रेस के साथ गठबंधन की निंदा की।
अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष रणजोध सिंह नलवा के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने “जिस कश्मीर को खून से सींचा वो कश्मीर हमारा है” और “एनसी-कांग्रेस सरकार हाय-हाय” जैसे नारे लगाए और एनसी सरकार के कार्यों के प्रति अपनी असहमति व्यक्त की। मोर्चा नेताओं ने चिंता जताई कि यह कदम केंद्र शासित प्रदेश को अस्थिर करने और अनुच्छेद 370 को निरस्त करने से हुई प्रगति को उलटने के प्रयास का हिस्सा है।
सभा को संबोधित करते हुए नलवा ने मोर्चा नेताओं से एनसी सरकार द्वारा चलाए जा रहे दुर्भावनापूर्ण अभियानों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया। उन्होंने चेतावनी दी कि अनुच्छेद 370 की वापसी के लिए एनसी का दबाव जम्मू-कश्मीर को फिर से अशांति की ओर धकेलने का एक प्रयास है और अल्पसंख्यक मोर्चा से ऐसे किसी भी कदम का दृढ़ता से विरोध करने का आह्वान किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा