जींद, 5 अक्टूबर (हि.स.)। जुलाना क्षेत्र के अकालगढ़ गांव में शनिवार को भाजपा प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी के साथ ग्रामीणों ने हाथापाई की। सूचना पाकर डीएसपी और जुलाना पुलिस मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करवाया। अकालगढ़ गांव के बुथ नंबर एक पर कुछ ग्रामीणों ने हंगामा किया तो सूचना पाकर भाजपा प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया और कैप्टन योगेश बैरागी का विरोध करते हुए उनके साथ हाथापाई करने का प्रयास किया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया।
कैप्टन योगेश बैरागी ने आरोप लगाया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बुथ नंबर एक पर कुछ लोग बुथ को कैप्चर करने का प्रयास कर रहे हैं। जब वह गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनके साथ हाथापाई करने का प्रयास किया। वहीं दूसरी ओर बुराडेहर गांव में मतदान केंद्र का केमरा खराब हो गया। भाजपा के एजेंट ने इसकी सूचना भाजपा प्रत्याशी और अधिकारियों को दी। कुछ देर बाद खराब केमरे को बदल दिया गया और मतदान पूर्ण रूप से शांतिपूर्वक हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा