केजरीवाल ने भाजपा पर लगाया दिल्ली के मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से कटवाने का आरोप

नई दिल्ली, 6 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा गुपचुप तरीके से वोटर्स का नाम हटवाने का प्रयास कर रही है। केजरीवाल ने दावा किया कि शाहदरा विधानसभा में पिछले एक महीने में भाजपा ने लगभग 11,018 वोटर्स के नाम मतदाता सूची कटवाने के लिए आवेदन दिए हैं, और यह सिलसिला अभी भी जारी है।

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा ने अपने लेटरहेड पर वोट कटवाने के लिए आवेदन दिया है। पिछले 1.5 महीनों में उन्होंने 11,018 लोगों के वोट कटवाने का आवेदन दिया है। इन आवेदनों में कहा गया है कि ये लोग या तो कहीं और चले गए हैं या उनकी मौत हो गई है। हमने 500 वोटर्स की रैंडम जांच की, जिनमें से 372 लोग अपने पते पर ही रह रहे थे। इसका मतलब है कि उनकी 75 प्रतिशत लिस्ट गड़बड़ है।

केजरीवाल ने यह भी कहा कि यदि एक विधानसभा क्षेत्र से 6 प्रतिशत वोट कटते हैं, तो चुनाव कराने का कोई मतलब नहीं है। वर्तमान में शाहदरा विधानसभा में कुल 186,000 वोटर्स हैं और भाजपा ने इनमें से लगभग 11,000 वोट कटवाने के लिए आवेदन दिए हैं। केजरीवाल ने चिंता व्यक्त की कि अभी और कितने आवेदन आएंगे, इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता।

उन्होंने चुनाव आयोग की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जिन लोगों के वोट कटवाने के आवेदन आए हैं, उनकी सूची आयोग की वेबसाइट पर नहीं है। उन्होंने कहा कि वहां केवल 487 आवेदन दिख रहे हैं जबकि चुनाव आयोग ने इन पर कार्रवाई कर ली है।

केजरीवाल ने कहा कि 14 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा की ओर से जनकपुरी से लगभग 6,000, संगम विहार से 5,000 और आरके पुरम से 4,000 वोटर्स को हटाने के आवेदन मिले हैं। हालांकि, भाजपा की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर