जसरोटा से भाजपा के राजीव जसरोटिया जीते, जीत का श्रेय जसरोटा विधानसभा क्षेत्र की जनता को दिया धन्यवाद
- Admin Admin
- Oct 08, 2024
कठुआ 08 अक्टूबर (हि.स.)। जिला कठुआ की नई विधानसभा सीट जसरोटा से भाजपा उम्मीदवार राजीव जसरोटिया ने 34157 वोट लेकर शानदार विजय हासिल की है और अपने प्रतिद्वंदी आजाद उम्मीदवार बृजेश्वर सिंह को 12420 वोटों से हराया है।
राजीव जसरोटिया ने जीत का श्रेय जसरोटा विधानसभा क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं को दिया है। पत्रकारों को संबोधित करते हुए जसरोटिया ने कहा कि इस जीत का पूरा श्रेय जसरोटा विधानसभा क्षेत्र की जनता को जाता है जिन्होंने उन पर विश्वास व्यक्त करते हुए उन्हें भारी मतों से विजय हासिल करवाई है। उन्होंने कहा कि जसरोटा विधानसभा क्षेत्र का विकास करवाना उनकी मुख्य प्राथमिकता रहेगी। गौरतलब हो के कठुआ की नई जसरोटा विधानसभा क्षेत्र से कुल आठ उममीदवार मैदान में थे। जिसमें भाजपा उम्मीदवार ने 34157 वोट लिए जबकि दूसरे स्थान पर आजाद उम्मीदवार बृजेश्वर सिंह ने 21737 वोट लिए। इसी प्रकार तीसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी से उम्मीदवार रमन कुमार ने 3302 वोट लिए हैं, कांग्रेस प्रत्याशी बलवीर सिंह ने 3219 वोट, आजाद उम्मीदवार अमरीश जसरोटिया ने 1755 वोट, आजाद समाज पार्टी काशीराम से प्रत्याशी जसविंदर सिंह ने 926 वोट, जम्मू कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी से गणेश दत्त शर्मा ने 112 वोट और शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी से प्रत्याशी राजेश कुमार ने 104 वोट लिए हैं जबकि नोट को 456 वोट मिले हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया