दक्षिण 24 परगना, 6 नवंबर (हि.स.)।
दक्षिण 24 परगना जिले के बारुईपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बेगमपुर ग्राम पंचायत के दूशो कॉलोनी इलाके में बुधवार रात राजनीतिक तनाव फैल गया। भाजपा के बूथ लेवल एजेंट (बीएलए-2) की पिटाई का आरोप लगाया गया है। इस घटना में बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नाम सामने आए हैं।
भाजपा का आरोप है कि जब उनका बूथ लेवल एजेंट बुधवार रात अपने इलाके में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) से जुड़ा कार्य कर रहा था, तभी बीएलओ और तृणमूल समर्थकों ने मिलकर उस पर हमला कर दिया। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।
हालांकि, इस मामले में आरोपित महिला बीएलओ ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने ही उन्हें धमकी दी। उनका कहना है, “भाजपा के लोग मुझसे बोले कि अगर मैं उनके साथ नहीं चलूंगी, तो मेरी नौकरी खा लेंगे। उन्होंने मुझे डराने-धमकाने की कोशिश की।”
वहीं, तृণमूल कांग्रेस ने भी मारपीट के आरोपों को पूरी तरह नकार दिया है। पार्टी की ओर से दावा किया गया है कि भाजपा कार्यकर्ता नशे की हालत में आपस में ही झगड़ पड़े, और अब वे तृণमूल पर झूठा आरोप लगा रहे हैं।
घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने बताया कि मामले की शिकायत दर्ज कर ली गई है और पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है।
इस विवाद के चलते एसआईआर प्रक्रिया को लेकर राजनीतिक तनातनी एक बार फिर तेज हो गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



