जेवीएम श्यामली स्कूल में पोक्सो एक्ट पर कार्यक्रम आयोजित
- Admin Admin
- Nov 18, 2025
रांची, 18 नवंबर (हि.स.)। जवाहर विद्या मन्दिर (जेवीएम) श्यामली के सभागार में मंगलवार को बच्चों की सुरक्षा और अधिकारों को लेकर प्रोटेक्शुन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस (पोस्को) एक्ट, 2012 पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में छात्रों की ओर से प्रस्तुत नाटक में बच्चों के साथ किए जानेवाले विभिन्न प्रकार के शोषण, उससे बचाव के तरीके, गुड टच और बैड टच की जानकारी दी गई।
इसके साथ ही किसी भी घटना की रिपोर्टिंग के लिए उपलब्ध हेल्पलाइन 1098 नंबर का व्यावहारिक उपयाेग करने पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य समरजीत जाना ने कहा कि विद्यालय न केवल शिक्षा का केंद्र है, बल्कि बच्चों की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा भी सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे कार्यक्रम बच्चों और अभिभावक दोनों को वास्तविक जागरूकता प्रदान करता है। इसी उददेश्य से इस तरह के कार्यक्रम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि नुक्कड़ नाटक का उद्देश्य समाज, अभिभावकों और छात्रों के बीच यह संदेश प्रसारित करना था कि बच्चों के साथ किसी भी प्रकार का यौन शोषण दंडनीय अपराध है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्कूंल के प्राचार्य समरजीत जाना, उप-प्राचार्य बीएन झा, उप-प्राचार्य संजय कुमार, उप-प्राचार्या अनुपमा श्रीवास्तव, संभाग प्रमुख अमरिंदर कौर सलूजा, एसके झा, संभाग प्रमुख ममता दास सहित बडी संख्या में स्कूली बच्चे और शिक्षक मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar



