बालको नगर में निकली जगन्नाथ यात्रा, उत्कल भारती सेवा समिति ने किया आयोजन

बालको नगर में निकली जगन्नाथ यात्रा, उत्कल भारती सेवा समिति ने किया आयोजन

कोरबा, 27 ,जून (हि.स.)। बालको नगर में उड़िया समाज के उत्कल भारती सेवा समिति द्वारा आयोजित भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकली। इस अवसर पर बालको नगर से विशाल जन समूह श्री राम मंदिर पहुंचा और पूजा की शुरुआत पारंपरिक धान के पात्र से की।

सभी ने मिलकर आरती की और उसके उपरांत मंदिर से भगवान बलभद्र, मां सुभद्रा एवं जगन्नाथ स्वामी जी के मूर्तियों को रथ तक ले जाने का कार्यक्रम शुरू हुआ। राजा का भेष अपनाए हुए सुनील कुमार सिंह एवं बालको के सीईओ राजेश कुमार तीनों मूर्तियां को ले जाने वाले रास्ते पर झाड़ू लगाते हुए रथ तक का रास्ता श्रद्धा पूर्वक तय किए।

इस अवसर पर स्थानीय पार्षद/पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं एमआईसी सदस्य हितानंद अग्रवाल, एडमिन हेड धनंजय शर्मा, डिप्टी सी एच आर ओ सुधीर कुमार, डॉ संजय राय, शुभाशीष दास, समिति के अध्यक्ष मानस रंजन मिश्रा, शरद कुमार नायक, अरुण बिस्वाल, धरनी बिसवाल, विश्वदीप महंता, विक्रम चंद्रा, सुनील साहू, जयनंद राठौर, मनोज भार्या, जेके पात्रा, डॉक्टर पाणिग्रही, के सी बेहरा, बी मोहंता, ज्योतिष दास, शुभ्रांत गणनायक, पीके दलेई, विनोद साहू, लिंगराज नाहक, श्यामलेदु प्रधान, यू सी साहू, डॉ नंदिनी, डॉ ज्योति श्रीवास्तव, डॉ श्रावणी राय, उमाकांत बारिक, सुरेश बेहरा एवं बड़ी संख्या में नगर वासी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर