युवक के साथ बदमाशों ने की लूटपाट

नई दिल्ली, 3 मार्च (हि.स.)। जगतपुरी इलाके में शुक्रवार रात काम से लौट रहे शख्स को लूटपाट का विरोध करना भारी पड़ गया। आरोपितों ने विरोध करने पर पीड़ित की न केवल जमकर धुनाई की बल्कि उनके सिर पर ईंट से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों की मदद से दो बदमाशों को मौके पर दबोचकर पुलिस को सौंप दिया गया। तीसरे अन्य बदमाश की पुलिस को तलाश है। पुलिस मामला दर्ज कर पकड़े गये आरोपितों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पीड़ित राजेश कुमार अपने मामा के साथ जगतपुरी के खुरेजी पेट्रोल पंप के पास स्थित घर में रहते हैं। वह मजदूरी करता है। गत 28 फरवरी की रात करीब आठ बजे वह चित्रा विहार में अपना काम खत्म करके पैदल घर लौट रहा था। जब वह राधे श्याम पार्क एक्सटेंशन के सर्विस रोड पर पहुंचे तो वहां मुथूट फाइनेंस के कार्यालय के सामने अचानक आए तीन बदमाश पीड़ित का मोबाइल फोन लूटने की कोशिश करने लगे। पीड़ित ने इसका विरोध किया तो तीनों ने पीड़ित को पकड़कर लात घूसों से जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के दौरान आरोपितों में से एक शख्स ने पीड़ित की जेब से एक हजार रुपये निकाल लिये और उनमें से दूसरे ने रास्ते से उठाकर एक ईंट पीड़ित के सिर पर मार दी।

पुलिस काे दिए बयान में पीड़ित ने बताया कि दोनों आरोपित आपस में संजू व सूरज नाम से एक दूसरे काे बुला रहे थे। घायल होने के बाद पीड़ित ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने मदद की और दो लड़कों को पकड़कर मोबाइल फोन वापस ले लिया। हालांकि तीसरा आरोपित मौके से फरार हो गया। पीड़ित ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। पकड़े गये बदमाशाें की पहचान राहुल व सूरज के रूप में हुई। फिलहाल पुलिस तीसरे आरोपित की तलाश कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर