जागरूकता से रुकेगा बाल विवाह

किशनगंज,28नवंबर(हि.स.)। कैलाश सत्यार्थी जन निर्माण केंद्र के संस्था के सचिव राकेश कुमार ने कहा कि बाल विवाह रोके जाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाना है। अभियान को सफल बनाए जाने के लिए जिले में बाल संरक्षण इकाई की भूमिका रहती है। यह बातें रूईधासा स्थित कार्यालय में कैलाश सत्यार्थी जन निर्माण केंद्र के सचिव राकेश कुमार ने गुरुवार को प्रेसवार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि सरकार के बाल विवाह मुक्त अभियान में जन निर्माण केंद्र ने समर्थन दिया है। डीएम विशाल राज, बाल संरक्षण इकाई के सहायक निर्देशक रवि शंकर तिवारी, राहत संस्था की सचिव डा. फरजाना बेगम सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में जागरुकता के लिए जागरूकता रथ भी निकाली गई है। केंद्र के द्वारा भी अब आगे ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। साथ ही लिंग आधारित हिंसा दूर करने के लिए भी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। कार्यक्रम में समन्वयक मुजाहिद आलम, प्रोजेक्ट डायरेक्टर संध्या कुमारी, सबिह अनवर आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह

   

सम्बंधित खबर