हिमाचल के सपूत की वीरता और बलिदान को शत-शत नमन : जयराम ठाकुर
- Admin Admin
- May 10, 2025

शिमला, 10 मई (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के वीर सपूत सूबेदार मेजर पवन कुमार जरयाल के बलिदान पर गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि पवन कुमार की अदम्य वीरता और सर्वोच्च बलिदान की गाथा सदैव याद रखी जाएगी। पूरा प्रदेश और देश उनके साहस पर गर्व करता है।
उन्होंने पवन कुमार के पिता गरजो सिंह से बात कर संवेदना व्यक्त की और बताया कि उन्होंने गर्व के साथ कहा, मुझे खुशी है कि मेरा बेटा देश के काम आया। जयराम ठाकुर ने कहा कि ऐसे देशभक्त परिवारों को मैं शत-शत नमन करता हूँ, जिन्होंने पीढ़ियों से राष्ट्र सेवा को सर्वोच्च मान दिया है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि पाकिस्तान ने जो युद्ध भारत पर थोपा है, उसकी उसे भारी कीमत चुकानी पड़ रही है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर सौ किलोमीटर घुसकर बड़े आतंकियों को मार गिराया है। यह आतंकी भारत के हजारों नागरिकों की हत्या के दोषी थे।
उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान बौखलाकर नागरिक इलाकों को निशाना बना रहा है, लेकिन भारत की सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। हमारी सेना और नेतृत्व पर देश को पूरा भरोसा है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि भारत का एयर डिफेंस नेटवर्क और आत्म रक्षा उपकरण देखकर दुनिया हैरान है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई एयरबेस और सुरक्षा प्रतिष्ठानों को तबाह कर दिया है। अब पाकिस्तान भारत की रक्षा प्रणाली को भेदने में सक्षम नहीं है।
उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे प्रशासन का पूरा सहयोग करें और उनके निर्देशों का अक्षरशः पालन करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि देश में खाद्य और रसद की कोई कमी नहीं है। केंद्र सरकार और तमाम एजेंसियों ने स्पष्ट किया है कि सभी वस्तुओं का पर्याप्त भंडारण है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला