जैन साध्वी ससंघ का रामगढ़ में होगा भव्य प्रवेश

रामगढ़, 20 अप्रैल (हि.स.)। आचार्य गुरुदेव 108 समय सागर जी की शिष्या आर्यिका 105 श्री गुरु मति माताजी और आर्यिका 105 श्री दृढ़मति माताजी ससंघ (42 पिच्छी) का सोमवार को रामगढ़ में प्रवास होगा । आर्यिका का ससंघ डूंगरगढ़ से विहार करते हुए रामगढ़ प्रवास होते हुए मधुबन पारसनाथ की ओर जाएगी। उक्त जानकारी रविवार को जैन समाज के सचिव योगेश सेठी ने दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर