जैन समाज ने भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर निकाली शोभायात्रा

जैन समाज द्वारा निकाली गई बरघोड़ा (शोभायात्रा) में शामिल समाजजन।जैन समाज द्वारा निकाली गई बरघोड़ा (शोभायात्रा) में शामिल समाज की महिलाएं।

धमतरी, 10 अप्रैल (हि.स.)। सकल जैन श्री संघ द्वारा भगवान महावीर का 2624 वां जन्म कल्याणक महोत्सव 10 अप्रैल को धूमधाम से मनाया गया।

पार्श्वनाथ जिनालय इतवारी बाजार से भव्य बरघोड़ा शोभायात्रा निकाली गई, जो कि आमापारा स्थित आदिश्वर जिनालय पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में जैन समाजजन शामिल हुए। शोभायात्रा के दौरान समाज के युवाओं व महिलाओं ने आकर्षक भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी जो कि आकर्षण का केंद्र रहा। शोभायात्रा के दौरान भगवान महावीर स्वामी के जयकारे लगते रहे व जियो एवं जीने दो का संदेश दिया गया। शोभायात्रा का कई स्थानों पर स्वागत किया गया।

शोभायात्रा के पूर्व सुबह छह बजे प्रभात फेरी इतवारी बाजार पार्श्वनाथ जिनालय से निकलकर वर्धमान जैन नया स्थानक भवन पहुंची इसके पश्चात सुबह सात बजे श्री पार्श्वनाथ जिनालय ईतवारी बाजार में गुरु भंगवतो द्वारा भगवान महावीर घट कल्याणक पूजा की गई। फिर

दिगम्बर जैन मंदिर से श्री पार्श्वनाथ जिनालय इतवारी बाजार तक पालकी यात्रा निकाली गई। इसके पश्चात भव्य बरघोड़ा शोभायात्रा श्री पार्श्वनाथ जिनालय से निकाली गई जो कि सदर बाजार, घड़ी चौक से होते हुए श्री आदिश्वर जिनालय तक पहुंचकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा के पश्चात धनकेशरी मंगल भवन में स्वामी वात्सल्य, महावीर प्रसादी वितरण, पुराना स्थानक भवन में महावीर स्वामी के जीवन से संबंधित प्रश्नोत्तरी, सकल जैन श्री संघ द्वारा फल वितरण हुआ। इसके पश्चात शाम साढ़े सात बजे श्री दिगम्बर जैन मंदिर में 108 दीपक महाआरती हुई। देर शाम धनकेशरी मंगल भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रभु भक्ति, इसके पश्चात सम्मान समारोह व अंत में पुरुस्कार वितरण किया गया।

महोत्सव पर जैन समाज द्वारा निकाली गई बरघोड़ा यात्रा का जगह-जगह स्वागत जैन समाजजनों के साथ ही गणमान्य नागरिक व नेताओं द्वारा किया। इसके अतिरिक्त कई समाज के वरिष्ठ नागरिकों द्वार गुरु भगवतों से आशीर्वाद लिया गया। जिनमें विशेष रुप से विधायक ओंकार साहू, महापौर रामू रोहरा, पूर्व विधायक रंजना साहू, कांग्रेस नेता आनंद पवार, सर्व समाज के अध्यक्ष दीपक लखोटिया, हरजिंदर छाबड़ा, नील पटेल, कीर्ति शाह, नंदलाल जसवानी, चंद्रकला पटेल, ईश्वरी पटवा, सहित जनप्रतिनिधि व नागरिकों ने शोभायात्रा में शामिल होकर गुरुजनों का आशीर्वाद लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर