धमतरी, 11 नवंबर (हि.स.)।उपाध्याय प्रवर अध्यात्म योगी परम पूज्य महेंद्र सागर महाराज साहेब, युवा
मनीषी परम पूज्य मनीष सागर महाराज साहेब के शिष्य रत्न युवा संत परम पूज्य विशुद्ध सागर महाराज साहेब आदि ठाणा तीन की पावनबेला में सोमवार को सेवा प्रिय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस
प्रशासन, स्वास्थ्य के क्षेत्र में शहर के दो वरिष्ठ चिकित्सक, पत्रकार,
सजावट सहयोगी, वादक, सैंड सिस्टम सहयोगी, फोटो ग्राफर एवं विहार सेवा सहयोगियों का सम्मान किया गया।
चातुर्मास के चार माह को छोड़कर शेष आठ माह में गुरु भगवंतों
का जब विहार होता है, तो बिहार काल के दौरान आपके निवास में ठहरने आदि की
व्यवस्था आप सभी के द्वारा की जाती है। मंगलवार को संघ प्रिय सम्मान का
आयोजन किया जाएगा। जिसमें समाज के लोगों का सम्मान किया जाएगा, जिनका
चातुर्मास काल के दौरान सहयोग मिला। 13 नवंबर को चातुर्मास के समापन के
अवसर पर गुरु भगवंतों के विदाई का कार्यक्रम होगा। सम्मानित होने वालों में चिकित्सक डा एनपी गुप्ता, डा जेएस खालसा, पत्रकार शैलेन्द्र नाग, राममिलन
साहू, डा भूपेन्द्र साहू, भूपेन्द्र पटवा, हेमलाल साहू, रोशन सिन्हा,
प्रदीप पांड़े, दादू सिन्हा, दीपेश देवांगन सहित अन्य गुलशन छाबड़िया, लोकेश साहू, गुलशन कुमार, घरिया साहू, दाऊलाल यादव, ईश्वर चंद देवांगन, कार्तिक राम विश्वकर्मा, गरीब सिन्हा आदि शामिल है। इस अवसर पर समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा