जेकेके में 13वां जयपुर रंग महोत्सव 11 दिसंबर से 

जयपुर, 30 नवंबर (हि.स.)। शहरवासियों के भरपूर मनोरंजन के लिए जल्द ही जयपुर रंग महोत्सव (जयरंगम-2024) होने जा रहा है। 11 से 15 दिसंबर तक थ्री एम डॉट बैंड्स थिएटर फैमिली सोसाइटी, कला एवं संस्कृति विभाग, राजस्थान, केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय, जवाहर कला केंद्र, जयपुर, के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिवसीय 13वें जयरंगम का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव में रंगकर्म, कला, संस्कृति, साहित्य एवं संगीत का समागम देखने को मिलेगा।

13वें जयरंगम में 11 नाटकों का मंचन होगा। इनमें से तीन नाटक जयपुर के निर्देशकों के रहेंगे। खास बात यह है कि इस बार ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के कलाकार अंतरराष्ट्रीय नाटक लेकर गुलाबी नगरी आएंगे। युवा निर्देशकों को मंच प्रदान करने के लिए शुरू किए गए स्पॉटलाइट सेगमेंट में एकल अभिनय वाले नाटक खेले जाएंगे। इसी के साथ फोक म्यूजिक कॉन्सर्ट, एग्जीबिशन आयोजित होगी। संगीत से सजी महफिल ए जयरंगम में फिल्मी सितारों से रूबरू होने का अवसर कला प्रेमियों को मिलेगा। कला के विभिन्न आयामों को समाहित करने वाली लेखन, कहानी, अभिनय और योग से जुड़ी वर्कशॉप में विशेषज्ञ कलाकारों के हुनर को निखारेंगे। रंग संवाद में अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञ विचार रखेंगे।

कृष्णायन में दोपहर 12 बजे, रंगायन में शाम 4 बजे नाटकों का मंचन होगा। वहीं मध्यवर्ती में शाम सात बजे महफिल ए जयरंगम, फोक म्यूजिक कॉन्सर्ट और नाटक होंगे। सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक प्रदर्शनी जारी रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर