जयपुर एयरपोर्ट देश के टॉप टेन एयरपोर्टस में शामिल, रोजाना 72 विमानों का संचालन
- Admin Admin
- Jan 28, 2025

जयपुर, 28 जनवरी (हि.स.)। जयपुर एयरपोर्ट विमानों के बेहतर संचालन और सुधारीकरण कार्य के चलने कई कीर्तिमान बना रहा है। जयपुर एयरपोर्ट देश के टॉप 10 सबसे व्यस्त एयरपोर्ट्स में शामिल हो गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से जारी रैंकिंग में वह दसवें स्थान पर रहा है। यहां से हर दिन 72 फ्लाइट्स का संचालन किया जा रहा है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से जारी रैंकिंग में कोलकाता, चेन्नई देश के टॉप चार एयरपोर्ट से बाहर हो गए हैं। वहीं, जयपुर एयरपोर्ट फिर से देश के टॉप 10 एयरपोर्ट में शामिल हो गया है। दिल्ली देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में पहले स्थान पर बना हुआ है। जहां से हर रोज औसतन 670 फ्लाइट्स का डिपार्चर हो रहा है। मुंबई से दूसरी सर्वाधिक 470 फ्लाइट्स का डिपार्चर हो रहा है।
इसी तरह बेंगलुरु से 375, हैदराबाद से 296 फ्लाइट्स, चेन्नई से 232, कोलकाता से 210 फ्लाइट्स का डिपार्चर हो रहा है। जयपुर एयरपोर्ट से रोज औसतन 72 फ्लाइट्स का अराइवल और डिपार्चर हो रहा है। ऐसे में आने वाले टूरिस्ट सीजन में बढ़ते यात्री भार को देखते हुए जयपुर एयरपोर्ट की रैंकिंग में और ज्यादा सुधार आने की संभावना है।
जयपुर एयरपोर्ट पर फिलहाल मुंबई के लिए 10 और दिल्ली, बेंगलुरु और कोलकाता के यात्रियों को रोजाना 6-6 फ्लाइट्स संचालित हो रही है। इसी तरह अहमदाबाद और हैदराबाद के लिए रोजाना 5-5 फ्लाइट संचालित की जा रही है। पुणे, चंडीगढ़, इंदौर के लिए रोजाना 3-3 फ्लाइट संचालित होती है। इसी तरह चेन्नई, लखनऊ, उदयपुर, देहरादून के लिए रोजाना 2 - 2 फ्लाइट संचालित की जा रही है। गोवा, सूरत, गुवाहाटी, जोधपुर, बीकानेर, भोपाल, बेलगाम, कुल्लू के लिए 1-1 फ्लाइट संचालित की जा रही है। इस विंटर शेड्यूल में जयपुर एयरपोर्ट से देश के 21 शहरों के लिए 65 घरेलू और 7 विदेशी शहरों के लिए रोजाना 7 फ्लाइट संचालित हो रही है।
---------------