जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता : जयपुर का बालक वर्ग में श्रीगंगानगर से व बालिका वर्ग में हनुमानगढ़ से मुक़ाबला
- Admin Admin
- Nov 16, 2024
जयपुर, 16 नवंबर (हि.स.)। जयपुर के लड़के व लड़कियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जालोर में खेली जा रही चार दिवसीय 29वी राजस्थान राज्य सब जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता-2024-25 के दोनों वर्गों के फाइनल में प्रवेश कर लिया। रविवार को खेले जाने वाले खिताबी मुक़ाबलों में लड़कों में जहां जयपुर का मुक़ाबला श्रीगंगानगर से होगा, वही लड़कियों में जयपुर मुक़ाबला हनुमानगढ़ से होगा। इससे पहले बालक वर्ग में तीसरे स्थान के लिये सीकर का मुक़ाबला ज्ञान ज्योति हैंडबॉल अकादमी-श्रीगंगानगर से होगा। बालिका वर्ग में यह मुक़ाबला जोधपुर व चूरु के बीच होगा।
शनिवार को खेले गये सेमीफाइनल मुक़ाबलों में बालक वर्ग में जयपुर ने सीकर को 16-08 से तथा श्रीगंगानगर ने ज्ञान ज्योति हैंडबॉल अकादमी-श्रीगंगानगर को 15-07 से हराया। बालिका वर्ग में जयपुर ने जोधपुर को 18-05 से तथा हनुमानगढ़ ने चूरु को 18-11 से हराया।
इससे पहले खेले गये क्वार्टर फाइनल मैचेस के परिणाम
बालक वर्ग:- जयपुर ने एसटीसी नोजगे-श्रीगंगानगर को 18- 8 से, श्रीगंगानगर ने चित्तौड़गढ़ को 15- 10 से, सीकर ने माही हैंडबॉल अकादमी-बांसवाड़ा को 20- 13 से व ज्ञान ज्योति हैंडबॉल एकेडमी ने महाराणा प्रताप हैंडबॉल अकैडमी को
12 -8 से हराया। बालिका वर्ग:- जोधपुर ने श्रीगंगानगर को 13- 8 से, हनुमानगढ़ ने भीलवाड़ा को 21- 14 से, जयपुर ने बाड़मेर को 10- 2 से व चूरू ने झुंझुनू, को 12- 2 से हराया।
प्रतियोगिता के बालक वर्ग के सर्वश्रेष्ठ बालक खिलाड़ी को स्व. अमृत कुमार नाटा तथा बालिका वर्ग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को स्व. इरफ़ान अली गौड़ की स्मृति में नक़द पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश