जयपुर सड़क हादसा: लखनऊ में एक साथ उठी पांच अर्थियां

लखनऊ, 14 अप्रैल (हि.स.)। लखनऊ के रहने वाले एक ही परिवार के पांच लोगों की राजस्थान के जयपुर में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। सोमवार को एक साथ सभी के शव घर पहुंचे तो लोगों की भीड़ जुट गई। घर से एक साथ पांच लोगों की अर्थियां उठी तो हर आंख से आंसू बह रहे थे। पूरे मोहल्ला गमगीन रहा। लोगों में चर्चा रही कि हंसता-खेलता परिवार पल भर में खत्म हो गया।

खाटू श्याम दर्शन को जा रहे कार सवार ठाकुरगंज के मुसाहिबगंज निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिषेक सिंह (32), पत्नी प्रियांशी (33), बेटी श्री (छह माह), अभिषेक के पिता सत्यप्रकाश (65) और मां रमादेवी (63) की सड़क हादसे में रविवार को मृत्यु हो गई थी। परिवार को घटना की जानकारी दूसरी कार में जा रहे बहन-बहनोई से मिली तो मातम पसर गया।

चाचा चंद्र प्रकाश ने बताया कि प्रियांशी बैंक आफ बड़ौदा गोमतीनगर शाखा की मैनेजर थी। तीन साल पहले ही अभिषेक से उसकी शादी हुई थी। छह माह की बेटी थी, जिसका नामकरण भी नहीं हुआ था, लेकिन घरवाले उसे श्री कहकर बुलाते थे। खाटू श्याम जाने से एक दिन पहले सत्य प्रकाश अपनी पत्नी, बेटे, बहू और पोती के साथ मैनपुरी में रहने वाली बेटी के यहां गये थे। यहां पर अभिषेक ने पहले अपने भांजे का जन्मदिन मनाया। इसके बाद बहन बहनोई के पूरे परिवार को लेकर दर्शन के लिए खाटू श्याम रवाना हो गये। रविवार सुबह जयपुर के मनोहरपुर दौसा हाईवे पर जमवारारामगढ़ में गलत दिशा से आ रहे ट्रेलर से अभिषेक की कार की भिड़ंत हो गई, जिसमें पूरा परिवार काल के गाल में समा गया। घटना के बाद से पूरा परिवार सदमें में हैं।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण

   

सम्बंधित खबर