करवा चौथ पर्व को लेकर बाजार में जयपुरी, क्रिस्टल और बनारसी साड़ियों की धूम

महोबा

महोबा 20 अक्टूबर (हि.स.)। करवा चौथ पर्व को लेकर बाजार गुलजार हो रहे हैं। रविवार को सुबह से ही बाजार में महिलाओं की भारी भीड़ रही । साड़ी, ज्वेलरी, कॉस्मेटिक और ब्यूटी पार्लर में महिलाएं नजर आयीं । पहली बार व्रत रखने वाली सुहागिनों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है । शादी तय होने के बाद का युवतियां अपने होने वाले पति की दीर्घायु की कामना के लिए व्रत रख रही हैं। बाजार में देर रंग-बिरंगे करवा की जमकर बिक्री हुई है।

आज रविवार को करवा चौथ पर्व को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी डिजाइनर पूजा थाली सेट की जमकर बिक्री हो रही है। जिसमें थाली संग चलनी , लोटा गिलास एवं अन्य सामान शामिल है। कई महिलाओं के द्वारा अपने पति के साथ फोटो चस्पाकर भी पूजा थाली सेट बनवाया जा रहा है।

बाजार में एक से दो हजार रुपये तक की रेंज की साड़ियों की बिक्री ज्यादा हो रही है। जिनमें शिफॉन , जॉर्जेट, बनारसी व नेट की साड़ियां विशेष तौर पर महिलाओं के द्वारा पसंद की जा रही हैं। जनपद मुख्यालय के कपड़ा व्यापारी सुनील जैन का कहना है कि उनके पास 6000 रुपये तक की साड़ी उपलब्ध है। बाजार में महंगाई का कुछ विशेष असर देखने को नहीं मिल रहा है।

करवा चौथ पर्व को लेकर ब्यूटी पार्लर में महिलाओं की खासी भीड़ देखने को मिल रही है। जहां ब्यूटी पार्लर में मेहंदी लगवाने के साथ-साथ महिलाओं ने फेशियल करवाया तो वहीं पहली बार करवा चौथ के व्रत की तैयारी कर रही जनपद मुख्यालय निवासी पिंकी , रागिनी , महिमा और रोशनी ने बताया कि यह उनका पहला करवा चौथ का पर्व है ।पति की दीर्घायु के लिए निर्जला व्रत रख रही है। और कई दिनों से व्रत की तैयारी में लगी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Upendra Dwivedi

   

सम्बंधित खबर