जैसलमेर में ब्लैकआउट के चलते रानीखेत एक्सप्रेस निरस्त
- Admin Admin
- May 09, 2025

मुरादाबाद, 09 मई (हि.स.)। जैसलमेर में ब्लैकआउट एवं आकस्मिक कारणवश रेलगाड़ी संख्या (15014) व (15013) रानीखेत एक्सप्रेस को आंशिक तौर पर निरस्त कर दिया गया है।
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि रेलगाड़ी संख्या(15014) काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस जेसीओ को जोधपुर तक ही संचालित किया जाएगा। जोधपुर एवं जैसलमेर तक यह गाड़ी निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या (15013) जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस जेसीओ 10 मई को जैसलमेर के स्थान पर जोधपुर स्टेशन से काठगोदाम के लिए संचालित किया जाएगा। जैसलमेर से जोधपुर तक यह गाड़ी निरस्त रहेगी।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल