जम्मू बॉर्डर जिले ने हर मंडल में समर्पण दिवस कार्यक्रम किए आयोजित
- Rahul Sharma
- Feb 12, 2025
जम्मू। स्टेट समाचार
मंगलवार को जम्मू बॉर्डर जिला अध्यक्ष रिंकू चौधरी के नेतृत्व में हर मंडल में समर्पण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुचेतगढ़, चकरोही और दबलेहड़ मंडल के कार्यक्रम में पूर्व मंत्री और प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी शाम लाल, अरनिया मंडल में जिला अध्यक्ष रिंकू चौधरी, चोहाला मंडल में विधायक सुचेतगढ़ प्रोफेसर गुरु राम, बिश्नाह मंडल में विधायक डॉ. राजीव भगत और सलेहड़ मंडल में पूर्व विधायक अश्वनी शर्मा जी विशेष रूप से मौजूद रहे।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रिंकू चौधरी ने कहा कि समर्पण दिवस पार्टी के 6 कार्यक्रमों में से एक है। आज हमारे श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि है। उनके जीवन से सीख लेते हुए, उन्होंने विचारधारा और संगठन के लिए जो समर्पण किया, उससे प्रभावित होकर प्रत्येक कार्यकर्ता ने संकल्प लिया कि हम हमेशा इसी तरह अपने विचारों और पार्टी के लिए समर्पित रहेंगे और पार्टी के विस्तार के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। मंडलों के कार्यक्रम मंडल अध्यक्ष सूरज सिंह, राकेश कुमार, परवीन कुमार, मित्तल चौधरी, गिरधर गोपाल, अभिषेक जम्वाल, सुमित सदोत्रा के नेतृत्व में आयोजित किए गए।



