जम्मू जीआरपी ने नशा तस्करों और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए विशेष टीमें गठित कीं

जम्मू, 11 फरवरी (हि.स.)। जम्मू जीआरपी ने नशा तस्करों से निपटने और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए ट्रेनों और प्लेटफार्मों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए विशेष दस्ते गठित किए हैं।

इस संबंध में की जा रही पहलों का ब्योरा देते हुए जम्मू जीआरपी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह ने कहा कि हमारे पास न केवल प्लेटफार्मों पर बल्कि ट्रेनों के अंदर भी चौबीसों घंटे काम करने वाली विशेष टीमें हैं जिनका मकसद अपराधियों को पकड़ना है और विशेष रूप से नशा तस्करों पर ध्यान केंद्रित करना है। जम्मू तवी रेलवे स्टेशन से चलने वाली लगभग सभी ट्रेनों में नागरिक वर्दी में टीमें सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि हमने हाल के दिनों में सफल अभियान भी चलाए हैं और हथियारों के अलावा बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए हैं।

सिंह ने कहा कि हर तरह से यात्रियों की सुरक्षा हमारे युवाओं के भविष्य को बचाने के लिए नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ लड़ाई में हमारा मुख्य आदर्श है। उन्होंने आगे बताया कि 2024-25 में 14 एनडीपीएस मामले दर्ज किए गए और करोड़ों रुपये के नशीले पदार्थ बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि इसके अलावा धारा 512 सीआरपीसी के तहत वारंट लंबित 12 भगोड़ों को गिरफ्तार किया गया और विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित 14 आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया जिनमें से चार को संयुक्त पूछताछ केंद्र भेजा गया जबकि उक्त अवधि में एक पिस्तौल भी जब्त की गई।

जम्मू जीआरपी प्रमुख ने कहा कि जघन्य अपराधों में शामिल होने के लिए जम्मू-कश्मीर के बाहर के चार आरोपियों को भी पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि हमारी टीमें ट्रेनों में उच्च स्तर की निगरानी बनाए हुए हैं और विशिष्ट सूचनाओं पर कार्रवाई के परिणामस्वरूप बड़ी पकड़ भी हुई है। उन्होंने कहा कि जम्मू जीआरपी अपराध मुक्त समाज देने के लिए प्रतिबद्ध है जिसके लिए हमारे पास जम्मू-कश्मीर आने वाले यात्रियों के लिए यात्रा को आसान और अपराध मुक्त बनाने के लिए एक अच्छी रणनीति है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर