जम्मू कश्मीर पुलिस ने 98.45 ग्राम नशीले पदार्थ बरामद किए ,दो ड्रग तस्कर गिरफ्तार

ड्रग खतरे के खिलाफ  अपने प्रयासों को जारी रखते हुए जम्मू कश्मीर पुलिस कठुआ ने पीपी इंडस्ट्रियल एस्टेट कठुआ के अधिकार क्षेत्र में लगभग 98.45 ग्राम हेरोइन जैसे नशीले पदार्थ  
बरामद किए। 2 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया और बरामद नशीले पदार्थ को मौके पर ही जब्त कर लिया गया। जानकारी के अनुसार पीएस कठुआ में विश्वसनीय स्रोतों से एक सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति जिनके नाम शब्बीर शाह पुत्र शफी निवासी वार्ड नंबर 12 कठुआ तथा बग्गो दीन उर्फ  भग्गू पुत्र बारी दीन निवासी बैरियन पट्टन कठुआ प्रतिबंधित पदार्थ जैसे नशीले पदार्थ बेचने का अवैध व्यापार कर रहे हैं और उनके कब्जे में भारी मात्रा में नशीले पदार्थ हैं और वे इसे गोविंदसर रेलवे स्टेशन से नई बस्ती खरोटे मोड़ एनएचडब्ल्यू कठुआ क्षेत्र की ओर लिंक रोड के पास लोगों को बेचने की कोशिश कर रहे हैं। तेजी से कार्रवाई करते हुए आईसी पीपी इंडस्ट्रियल एस्टेट कठुआ पीएसआई स्वर्ण सिंह मन्हास के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने अजय सिंह चिब ने उक्त क्षेत्र में एक विशेष नाका चेकिंग लगाई और उक्त व्यक्तियों को पकडऩे में सक्षम हुए जिनके नाम शब्बीर शाह पुत्र शफी निवासी वार्ड नंबर 12 कठुआ तथा बग्गो दीन /भग्गू पुत्र बारी दीन निवासी बैरियन पट्टन कठुआ। चेकिंग के दौरान शब्बीर शाह से लगभग 52.80 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया। जबकि दूसरे व्यक्ति बग्गो दीन /भग्गू पुत्र बारी दीन निवासी बैरियन पट्टन कठुआ से लगभग 45.65 ग्राम हेरोइन जैसा नशीला पदार्थ बरामद किया गयाए जिससे उनके अवैध कब्जे से कुल 98.45 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ। दो ड्रग तस्करों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। इस पर पुलिस स्टेशन कठुआ में एफआईआर नंबर 357 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है। जिला पुलिस कठुआ ने एक बार फिर क्षेत्र के लोगों से अनुरोध किया कि वे आगे आएं और इस तरह की किसी भी अवैध गतिविधि के बारे में पुलिस के साथ 100 या 9858034100 पर जानकारी साझा करें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी

   

सम्बंधित खबर