जम्मू, कश्मीर और लद्दाख को मिली 4 नई एनसीसी बटालियन
- Admin Admin
- Oct 22, 2024
जम्मू,, 22 अक्टूबर (हि.स.)। भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय कैडेट कोर यानि एनसीसी के लिए रिक्तियों को बढ़ाने के निर्णय के परिणामस्वरूप, जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेशों में चार नई एनसीसी बटालियनों को सरकारी मंजूरी दी गई है, जो युवाओं के लिए खुशी की लेकर आएगी। नई बटालियनों का गठन उधमपुर, कुपवाड़ा और कारगिल में किया जा रहा है। एनसीसी स्क्रॉल के औपचारिक हस्तांतरण के साथ नई बटालियनों का औपचारिक उद्घाटन 25 अक्टूबर को उधमपुर में किया जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं और एनसीसी निदेशालय जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के अधिकारी, कर्मचारी और कैडेट इसे सफल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस कदम से जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेशों में 13950 अतिरिक्त कैडेटों को प्रमुख युवा जुड़ाव कार्यक्रम में शामिल होने में मदद मिलेगी। ये बढ़ोतरी ऐसे समय में हुई है जब भारत सरकार युवाओं को जोड़ने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए सक्रिय और केंद्रित कदम उठा रही है। अब केंद्र शासित प्रदेशों के ज्यादा से ज्यादा युवा एनसीसी की कई गतिविधियों में भाग ले सकेंगे और भविष्य में उनके लिए आने वाले कई अवसरों के लिए खुद को तैयार कर सकेंगे। यह पहली बार है कि जम्मू और कश्मीर में एक एयर स्क्वाड्रन एनसीसी का गठन किया जा रहा है। इससे युवा अपनी उम्मीदों के साथ आसमान छू सकेंगे। जबकि यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है कि जम्मू-कश्मीर एयर स्क्वाड्रन एनसीसी को माइक्रोलाइट विमान प्राप्त हुए हैं। यह विमान डीजी एनसीसी के देखरेख में जम्मू कश्मीर और लद्दाख एनसीसी निदेशालय के हिस्से के रूप में उधमपुर में स्थापित किया जा रहा है। ये विमान दिल्ली से आए और उधमपुर एयर बेस पर पहुंचे, जहां इन्हें स्टेशन कमांडर ग्रुप कैप्टन एलएस चरन और यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर विंग कमांडर नितिन यादव ने प्राप्त किया। यानि उधमपुर में नए एयर स्क्वाड्रन एनसीसी में तैनात स्थायी प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में एनसीसी कैडेट उड़ान, विमान रखरखाव और सुरक्षा प्रोटोकॉल के मूल सिद्धांतों को सीखने के साथ-साथ अपने भीतर हवाई-मन को विकसित करने का अवसर प्रदान करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता