पौनीचक इलाके में हेरोइन जैसे पदार्थ के साथ दंपत्ति गिरफ्तार
- Admin Admin
- May 09, 2025

जम्मू , 9 मई (हि.स.)। मादक पदार्थों की तस्करी को खत्म करने के लिए चल रहे अपने अभियान के तहत जम्मू पुलिस ने एक महिला नशा तस्कर को उसके पति के साथ गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में हेरोइन जैसे पदार्थ बरामद कर एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।
पुलिस चौकी पौनीचक में एक महिला अपने पति के साथ गुज्जर बस्ती गोले गुजराल में हेरोइन बेच रही है। संज्ञेय सूचना मिलने पर आईसीपीपी पौनीचक पुलिस पार्टी और मजिस्ट्रेट के साथ मौके पर पहुंचे और एक महिला को पकड़ा जिसकी पहचान शीमा बीबी पत्नी नजीर अहमद उर्फ पप्पू निवासी गुज्जर बस्ती गोले गुजराल जम्मू और उसके पति नजीर अहमद पुत्र मोहम्मद मुंशी निवासी गुज्जर बस्ती गोले गुजराल जम्मू के रूप में हुई।
गिरफ्तारी के समय की गई तलाशी में नजीर अहमद उर्फ पप्पू की व्यक्तिगत तलाशी और उनके कुल्ला से 17.08 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) जैसा पदार्थ बरामद हुआ। बरामदगी के बाद पुलिस स्टेशन दोमाना में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/21/22/29 के तहत एफआईआर संख्या 109/2025 दर्ज की गई है। आगे की जांच अभी जारी है।
जम्मू पुलिस समाज से नशीली दवाओं के दुरुपयोग और तस्करी के खतरे को जड़ से खत्म करने के लिए अपनी अटूट प्रतिबद्धता दोहराती है। नागरिकों से आग्रह है कि वे अपने इलाके में किसी भी संदिग्ध गतिविधि या नशीली दवाओं से संबंधित जानकारी की सूचना देकर पुलिस का समर्थन करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता