जम्मू पुलिस ने गजनसू में चोरी का मामला सुलझाया, चुराए गए 40,000 बरामद
- Admin Admin
- Jun 16, 2025

जम्मू, 16 जून (हि.स.)। चोरी और आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई में एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए जम्मू पुलिस ने पुलिस स्टेशन कानाचक के अधिकार क्षेत्र में एक चोरी के मामले को सफलतापूर्वक सुलझा लिया है। एक शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चोरी की गई 40,000 की नकदी बरामद की एक आरोपी को गिरफ्तार किया और अपराध में शामिल एक किशोर को पकड़ लिया।
यह मामला गलवाडे चक निवासी कुलदीप सिंह की पत्नी नरेश मन्हास की लिखित शिकायत पर शुरू किया गया था जिन्होंने साहिब बंदगी आश्रम गलवाडे चक में चोरी की सूचना दी थी। शिकायत मिलने पर पुलिस स्टेशन कनाचक में एफआईआर संख्या 145/2024, यू/एस 305/331(4) बीएनएस के तहत एक औपचारिक मामला दर्ज किया गया।
पीएसआई मारूफ अहमद (आईसी बीपीपी) के नेतृत्व में बीपीपी गजनसू की एक समर्पित टीम ने गहन जांच की। परिणामस्वरूप पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जिसकी पहचान गोविंद राम उर्फ कालू पुत्र गोपाल दास, निवासी भुल्ले चक, तहसील मढ़ के रूप में हुई।
इसके अतिरिक्त एक किशोर को भी पकड़ लिया गया जिसकी पहचान कानूनी प्रावधानों के अनुसार गुप्त रखी गई है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चोरी में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली और चोरी की गई नकदी के स्थान का खुलासा किया। इस खुलासे पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सफलतापूर्वक 40,000 की पूरी रकम बरामद कर ली। किशोर को सुरक्षात्मक हिरासत के लिए आरएस पुरा के किशोर पर्यवेक्षण गृह में भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता