जम्मू पुलिस ने डोमाना इलाके में चोरी हुआ ट्रैक्टर बरामद किया।
- Admin Admin
- Mar 03, 2025
जम्मू, 3 मार्च (हि.स.)। पुलिस पोस्ट (पीपी) पौनी चक जम्मू ने एक त्वरित और प्रभावी अभियान में चोरी हुए ट्रैक्टर को सफलतापूर्वक बरामद किया।
10 फरवरी, 2025 को बोध राज पुत्र रौधु राम निवासी पूरन दे कोठे घोऊ मन्हासन ने अपने ट्रैक्टर की चोरी के संबंध में पुलिस स्टेशन पुलिस स्टेशन (पी/एस) डोमाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एफआईआर नंबर 47/25 यू/एस 303 2 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।
एसएचओ डोमाना की कमान में आई/सीपीपी के नेतृत्व में पीपी पौनी चक की एक पुलिस टीम ने अथक परिश्रम किया और उनके समर्पित प्रयासों से ट्रैक्टर की सफलतापूर्वक बरामदगी हुई।
अधिकारियों ने अपराध से निपटने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है। मामले में आगे की जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता



