जम्मू-कश्मीर को पर्यटन स्थल के रूप में मिली पहचान - मुख्यमंत्री

जम्मू, 5 मार्च (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि पर्यटन विभाग गुरेज के लिए पर्यटन विकास प्राधिकरण (टीडीए) की स्थापना की आवश्यकता की जांच करेगा।

विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान उमर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को हाल ही में पर्यटन स्थल के रूप में पहचान मिली है।

2022 में गुरेज घाटी को एक अद्वितीय और उभरते पर्यटन स्थल के रूप में अपनी अपील पर जोर देते हुए सर्वश्रेष्ठ गंतव्य पुरस्कार मिला। इसके अतिरिक्त सितंबर 2023 में गुरेज के दावर गांव को केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा स्वर्ण श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव का पुरस्कार दिया गया। यह सम्मान गांव की सांस्कृतिक समृद्धि और पर्यटन क्षमता को उजागर करता है।

उमर ने कहा कि गुरेज को एक नए पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा देने के लिए जम्मू-कश्मीर के पर्यटन विभाग ने कई पहल की हैं। 2024 में गुरेज में पहली बार वाणिज्यिक राफ्टिंग शुरू की गई थी। इसके अलावा चालू वित्त वर्ष के दौरान जम्मू-कश्मीर के पर्यटन विभाग ने चालू वर्ष के कैपेक्स बजट 2024-25 के तहत गुरेज को एक ऑफबीट गंतव्य के रूप में उन्नत करने जैसे कामों को पेश किया है। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग गुरेज के लिए एक पर्यटन विकास प्राधिकरण की स्थापना की आवश्यकता की जांच करेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर