जम्मू पुलिस ने राष्ट्रीय ध्वज के साथ बाइक रैली का किया आयोजन
- Admin Admin
- Aug 11, 2025
जम्मू, 11 अगस्त (हि.स.। जम्मू पुलिस दक्षिण क्षेत्र द्वारा निकाली गई बाइक रैली को एसएसपी जम्मू ने डीपीएल जम्मू से हरी झंडी दिखाकर मकवाल क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास अंतिम आबाद गाँव तक रवाना किया। यह बाइक रैली के माध्यम से स्वतंत्रता, एकता, बंधुत्व और भारत की भावना का संदेश फैलाने के लिए 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का एक हिस्सा थी।
इस रैली का उद्देश्य महान राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने में जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य बलों के शहीद वीरों को श्रद्धांजलि देना भी था।
जम्मू पुलिस ने सीमावर्ती गाँव मकवाल के लोगों के साहस और वीरता को भी श्रद्धांजलि दी जो ऑपरेशन संदूर के दौरान अपनी ज़मीन पर डटे रहे और भारतीय सेना, बीएसएफ और जेकेपी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे।
रैली कॉन्वेंट क्रॉसिंग, एशिया चौक, रायपुर सतवारी, फलियांमंडल, मकवाल, रिंग रोड, मीरानसाहिब, गाडीगढ़, सतवती से होते हुए गांधीनगर पुलिस थाने में समाप्त हुई। एसपी दक्षिण के नेतृत्व में सभी एसडीपीओ, एसएचओ और आईसी पीपी ने इसमें भाग लिया। रास्ते में, रायपुर सतवारी, फल्लियांमंडल और मकवाल में स्थानीय लोगों ने रैली का फूलों से गर्मजोशी से स्वागत किया।
जम्मू और कश्मीर पुलिस और जम्मू पुलिस भारत की भावना और जम्मू के लोगों के साहस को सलाम करती है।।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA



