जम्मू पुलिस ने चिनोर इलाके में चोरी की गई मोटरसाइकिलें की बरामद

जम्मू, 15 मार्च (हि.स.)। जम्मू पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस स्टेशन दोमाना में दर्ज बाइक चोरी के दो मामलों को सफलतापूर्वक सुलझाया और चोरी की गई मोटरसाइकिलें बरामद कीं।

एक मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन नंबर जेक 08 सी-2451, और दूसरी का जेके 02बीसी-2970’ है जो बंतालाब में अलग-अलग स्थानों से चोरी हुई थीं।

जांच के दौरान एसएचओ और एसडीपीओ दोमाना की देखरेख में पीएसआई अर्जुन सिंह प्रभारी पुलिस पोस्ट चिनौर के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने दो किशोर संदिग्धों को पकड़ा। उनके खुलासे के आधार पर चोरी की गई मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया और संबंधित एफआईआर के संबंध में जब्त कर लिया गया। आगे की जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर