जमशेदपुर एफसी को हैट्रिक की तो ओडिशा एफसी को पहली जीत की तलाश

भुवनेश्वर, 27 सितंबर (हि.स.)। ओडिशा एफसी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 सीजन की अपनी पहली जीत की तलाश में घरेलू मैदान कलिंगा स्टेडियम में अपराजित जमशेदपुर एफसी का सामना करेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शनिवार शाम 5:00 बजे खेला जाएगा।

जमशेदपुर एफसी ने लगातार दो जीत के साथ अपना अभियान शुरू किया है। उसे पिछले मैच में मुम्बई सिटी एफसी के खिलाफ 3-2 से जीत मिली, जबकि ओडिशा एफसी तालिका में लीग लीडर पंजाब एफसी के खिलाफ 2-1 से मात खा गई। ओडिशा एफसी अब तक अपने दोनों मैच हारी है।

मैच से पहले ओडिशा एफसी के कोच सर्जियो लोबेरा ने अपने खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा जताया है। लोबेरा ने एक बयान में कहा, “मुझे अपने खिलाड़ियों के साथ काम करना है और उन्हें आत्मविश्वास देना है। मुझे उनके करीब रहना है, खासकर मुश्किल परिस्थितियों में। मुझे अपने खिलाड़ियों पर 200 प्रतिशत भरोसा है। हम बेहतर करने जा रहे हैं।”

जमशेदपुर एफसी के हेड कोच खालिद जमील ने अपने खिलाड़ियों को सकारात्मक भावना बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया। जमील ने कहा कि सभी ने बहुत मेहनत की है, इसलिए हमने मैच जीते हैं। हमें इसी भावना के साथ आगे बढ़ना चाहिए। हमारे लिए अगले मैच के बारे में सोचना बेहतर है।”

हेड-टू-हेड

दोनों टीमें आईएसएल में 14 बार आपस में खेल चुकी हैं। जमशेदपुर एफसी ने आठ मैच जीते हैं जबकि ओडिशा एफसी चार बार जीती है। दो मुकाबले ड्रा रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह

   

सम्बंधित खबर